
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर के सोहनाग मोड़ पर प्रदेश के प्रभारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वागत सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का 6 वर्ष सुशासन,विकास और रोजगार को समर्पित है।
प्रदेश में आज अपराधी अपराध करने से डर रहे है। उधमियो को प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है ,ऊर्जा के क्षेत्र में आज प्रदेश रोशन है,महिला सशक्तिकरण के तहत आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है।
सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि आज भाजपा सरकार में सभी लोग सुरक्षित है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना,स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण, देश मे सर्वाधिक मेडिकल कालेज,अटल पेंशन आदि योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीशचंद्र तिवारी ने भी सरकार की योजनाओं का बखान किया।उक्त अवसर पर भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन,अमित सिंह बबलू,अमरेश सिंह बबलू,बलबीर सिंह दादा,राहुल सिंह,त्रिवेणी गुप्ता,विनय पाण्डेय,संदीप सिंह विशेन,अभिषेक जायसवाल,अजय दूबे वत्स,अनिल ठाकुर,अशोक प्रजापति,रवि कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
