बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज थाना क्षेत्र ग्राम डेहिडिहा निवासी कमलेश कनौजिया 10 वर्ष, पुत्र राजू कनौजिया सोमवार की सुबह अचानक कही चला गया उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश कनौजिया पुत्र राजू कनौजिया सोमवार की सुबह अपने घर पर मोबाइल लेकर गेम खेल रहा था, इसको लेकर माँ ने उसे डाट लगाई ।
माँ की डांट सुनकर कमलेश मोबाइल माँ के पास रखकर बिना कुछ बताए , बरहज ट्रेन पकड़कर सलेमपुर की ओर चल पड़ा, कुछ लोगो ने उसे सलेमपुर तक जाते हुए देखा,और पूछा भी कि अकेले कहा जा रहे हों, बच्चे ने ट्रेन में माँ के साथ होने का बहाना बनाकर लोगो को चुप करा दिया। काफी खोजबीन करने के बाद पिता राजू कनौजिया ने बरहज थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया हैं। कमलेश के गुम होने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने उसकी तलाश में बरहज, सलेमपुर, भटनी, भाटपार सहित आदि स्टेशनों पर कमलेश का पोस्टर चिपकाए हैं। राजू कनौजिया के दो बेटे हैं, जिसमे कमलेश सबसे छोटा बेटा हैं।राजू मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
इस सम्बंध में बरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज है, खोजबीन जारी हैं।
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण