अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)शहीद सरबजीत का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन,अन्तिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
फैजाबाद से आये सैन्य जवानों ने दी अन्तिम सलामीअत्योष्टि स्थल पर पुलिस के जवानों ने दी अन्तिम विदाई
अन्तिम दर्शन के लिए मेड़ों और पगडंडी से होकर पहुंचे लोग कश्मीर के पुंछ में सरहद के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए १४ पंजाब रेजीमेंट के जवान सरबजीत सिंह का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव सिक्खनपुरवा में अंतिम संस्कार किया गया।इस मौके पर उमड़ी भीड़ शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची थी। भीड़ ने देशभक्ति के नारे लगाए।इस बीच शहीद के सम्मान में
जब तक सूरज चांद रहेगा, सरबजीत सिंह का नाम रहेगा
के नारे लगे १३ जनवरी को कश्मीर में पुंछ के पास सेना के जवान सरबजीत सिंह शहीद हो गए। इसके बाद १५जनवरी की रात को शहीद का पार्थिव शरीर सिक्खनपुरवा लाया गया।रविवार सुबह फैजाबाद से आई आर्मी बटालियन ने शहीद को सलामी दी।कश्मीर से देर रात पहुंचे सरबजीत सिंह के पार्थिव शरीर को देखते ही पिता सरदार सुरेंद्र सिंह, मां शंकुतला कौर,भाई महेन्द्र सिंह,सतवन सिंह,बहन गुरप्रीत कौर, प्रीतो कौर, सिम्मी कौर और तमाम रिश्तेदार बिलख पड़े। रिश्तेदारों ने उन्हें बमुश्किल संभाला। मां,पिता,बहन और भाइयों के अंतिम दर्शन करने के बाद तमाम लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए।
भारी जनसैलाब के बीच शहीद सैनिक की अंतिम यात्रा शुरू हुई। घर के पास ही बने अंत्येष्टि स्थल पर भी शहीद के पार्थिव शरीर के हजारों लोगों ने अंतिम दर्शन किए। गांव के पास ही सेना के जवानों से शहीद को सलामी दी बैंड की मातमी धुन के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
सेना ने शहीद के पार्थिव शरीर पर लिपटा तिरंगा सम्मान पूर्वक शहीद के पिता सरदार सुरेंद्र सिंह और मां शकुंतला कौर को सौंपा।पिता सरदार सुरेंद्र सिंह ने शहीद को मुखाग्नि दी।अंतिम संस्कार स्थल पर सरबजीत सिंह की मां परमजीत कौर, परिवार, रिश्तेदार की महिलाओं का करुण क्रंदन सुनकर लोगों की आंखें भर आईं।पुलिस और पीएसी के जवानों ने संभाला मोर्चा
सरबजीत सिंह का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद भारी भीड़ में सैनिक का अंतिम दर्शन करने की होड़ मच गई। पार्थिव शरीर घर के पास स्थित गुरूद्वारा के समीप रखा गया। यहां पर मां शंकुतला कौर ने सबसे पहले बेटे को सलामी दी। पिता सरदार सुरेंद्र सिंह,भाई महेन्द्र सिंह,सतवन सिंह,बहन गुरप्रीत कौर, प्रीतो कौर, सिम्मी कौर ने अंतिम दर्शन किए। अन्तिम दर्शन के लिए लाइन से लोगों को शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कराया।
राजनेता भी पहुंचे शहीद के अन्तिम दर्शन के लिए शहीद सरबजीत सिंह के अन्तिम दर्शन के लिए कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह,अरूण वीर सिंह, करनवीर सिंह,दिलीप वर्मा,प्रज्ञा त्रिपाठी,निशंक त्रिपाठी,गौरव वर्मा,राजेश निगम,आलोक अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
संवादाता बहराइच….
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने…
रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…