
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने बताया कि, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तहत गौरव माह के उपलक्ष्य में आज, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा द्वारा जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी जवाहरलाल को उनके सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया। विदित हो कि राष्ट्र की सशस्त्र सेना और नागरिकों के बीच परस्पर आपसी स्नेह व सम्मान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से दिसम्बर के महीने को राष्ट्रीय गौरव माह घोषित किया गया है।
इस अवसर पर भूतपूर्व कैप्टन एल बी त्रिपाठी व जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
