मार्निंग वॉकर अभियान” से बढ़ा पुलिस पर जनविश्वास, 414 व्यक्तियों व 231 वाहनों की हुई सघन चेकिंग
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया में बुधवार की सुबह का नज़ारा कुछ अलग था। ठंडी हवाओं और धुंध के बीच जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो उन्हें चौक-चौराहों पर खड़ी पुलिस टीमों ने रोककर सुरक्षा की मुस्कान के साथ अभिवादन किया। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, बल्कि पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाया गया एक वास्तविक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” था, जिसका उद्देश्य था—शांति, सुरक्षा और जनविश्वास को नई मजबूती देना।
अभियान का उद्देश्य — जनता से संवाद, सुरक्षा का विश्वास
जनपदीय पुलिस ने इस अभियान को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक एक साथ सभी थाना क्षेत्रों में संचालित किया। थाना प्रभारी और थानाध्यक्ष स्वयं सड़कों पर उतरे, नागरिकों से सीधे संवाद किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस सिर्फ पहरेदार नहीं, बल्कि साथी है।
इस संवाद का उद्देश्य था – जनता के मन में सुरक्षा, संवाद और मित्र पुलिसिंग की भावना को और मजबूत करना।
कड़ी जांच और सघन चेकिंग
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने—संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी,चोरी की गाड़ियों की जांच,तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर व नाबालिग चालकों पर कार्रवाई,तथा अवैध असलहे और मादक पदार्थों की खोजबीन की।
पुलिस ने कुल 26 स्थानों पर चेकिंग की और 414 व्यक्तियों व 231 वाहनों की गहन जांच की।
जनता ने जताया भरोसा, पुलिस की पहल की सराहना चेकिंग के दौरान जब अधिकारियों ने लोगों को अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया, तो नागरिकों ने इसे सराहनीय कदम बताया। सुबह के समय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने संतोष और भरोसा व्यक्त किया।
एक मॉर्निंग वॉकर ने कहा — “पहली बार पुलिस को इस तरह सक्रिय और संवादशील रूप में देखा। अब सच में लगता है कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए हर पल तत्पर है।”
एसपी संजीव सुमन बोले – अभियान रहेगा नियमित पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि ऐसे अभियान जनपद में आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इन अभियानों से जहां अपराध पर नियंत्रण होगा, वहीं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और संवाद की भावना और अधिक गहरी होगी।
देवरिया पुलिस का यह मानवीय प्रयास न सिर्फ कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि “जनता की पुलिस” की उस परिकल्पना को भी साकार कर रहा है, जहां सुरक्षा सिर्फ वर्दी नहीं, बल्कि विश्वास की पहचान बनती है।
ये भी पढ़ें –गजेंद्र मोक्ष से लेकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव तक की पावन कथा में डूबे श्रद्धालु
ये भी पढ़ें –🌍 लाखों की लागत लापरवाही की सौगात, शोपीस बन गया कूड़ा निस्तारण केंद्र
ये भी पढ़ें –🚧 “विजयपुर से पोखरहवा तक उम्मीदों की राह: टूटी सड़क पर मिली मंज़ूरी की रोशनी, अब जल्द मिलेगा सफर को नया रास्ता”
एंटरटेनमेंट (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दक्षिण पूर्व दिल्ली की अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने…
प्रशांत किशोर ने सत्ता में आते ही 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों की अवैध…
उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।ग्राम पंचायत निजामाबाद के एक युवक द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत मांगी…
हरियाणा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बहल कस्बे स्थित एक निजी स्कूल में हैरान कर देने…