Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगांव मे खराब है हैंडपम्प शुद्ध पानी नहीं मिल पाने से परेशान...

गांव मे खराब है हैंडपम्प शुद्ध पानी नहीं मिल पाने से परेशान हैं लोग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर के ग्राम बीरपुर में कई हैंडपम्प खराब पड़े हैं , जहां पानी के लिए ग्रामीणों को हो रही दिक्कत । इस भीषण गर्मी के चलते लोगों को पानी और हवा दोनों की खाश जरूरत है वहीं बीरपुर में कई इंडिया मार्का हैंड पम्प सूखे खड़े हैं।
खराब हैंडपम्प ठीक नहीं कराए जा रहे, जिससे लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है। शुद्ध पानी न मील पाने से मजबूर होकर लोग दूषित जल पीने को बिबश हो रहे हैं। (नंबर एक) ग्राम प्रधान शब्बीर अहमद के दरवाजे के पास ही लगा सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है, जहां से लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा।
केस नंबर दो याकूब दर्जी के दरवाजे पर लगा सरकारी हैंडपम्प खराब है लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा । नंबर तीन काशी नाथ बाबा के स्थान के पास लगा नल का चैन खराब होने से भारी मशक्कत के बाद पानी निकल रहा है, जहां लोगों को इस समय प्यास बुझाने के लिए शुद्ध पानी की जरूरत है वहीं गांव में अधिकांश हैंडपंप जवाब दे चुके हैं। इस बाबत में ग्राम प्रधान सबीरअहमद से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया बजट न आने के कारण खराब हैंडपम्प ठीक नहीं कराये जा सके, बजट मिलते ही खराब हैंडपम्प ठीक कराए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पांडे से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि खराब हैंडपम्प जल्द ही ठीक कराए जाएंगे लेकिन देखना ये है कि क्या अब कोई सम्बन्धित अधिकारी मामले पर संज्ञान लेता है या नहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments