प्रेम-प्रसंग में दो माह पूर्व भगाई युवती की हत्या, प्रेमी बजरंगी गिरफ्तार

रोहतास(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के महेशडीह गांव में सोमवार की सुबह प्रेम-प्रसंग को लेकर बड़ा हत्याकांड सामने आया। गांव की 20 वर्षीय युवती रूबी कुमारी का शव उसके प्रेमी बजरंगी रजवार (निवासी- कोईडीह) ने अचानक गांव लाकर परिजनों के हवाले कर दिया। युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप सीधे बजरंगी पर लगाया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दो माह पूर्व भगाकर ले गया था प्रेमी
मृतका की मां मनोरमा देवी ने बताया कि उनकी बेटी रूबी को लगभग दो माह पूर्व बजरंगी रजवार बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस संबंध में परिवार की ओर से तिलौथू थाना में सूचना भी दी गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, बजरंगी रूबी को नासरीगंज थाना क्षेत्र के अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुपाकर रखे हुए था।

रविवार की रात हुई आखिरी बातचीत
मृतका की मां के मुताबिक, रविवार की देर रात करीब 11 बजे रूबी ने उनसे मोबाइल पर बातचीत की थी। फोन पर रूबी ने अपनी मां से कहा था- “मां, हमसे मिलने क्यों नहीं आ रही हो?” इसके कुछ ही घंटे बाद सोमवार की सुबह परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली।

पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है आरोपी
गांव वालों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंगी रजवार पहले से शादीशुदा है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह रूबी कुमारी को प्रेमजाल में फंसा कर अपने साथ ले गया था।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। तिलौथू थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने बताया कि मृतका की मां के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही होगा।

Editor CP pandey

Recent Posts

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

37 minutes ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

48 minutes ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

56 minutes ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

1 hour ago

विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की…

1 hour ago

विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, बच्चों की सुरक्षा पर कड़े निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विधायक रुद्रपुर जय प्रकाश निषाद की अध्यक्षता में विद्यालय यान सुरक्षा…

1 hour ago