Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआईपीएस बुढ़नपुर इकाई की पहली बैठक हुई संपन्न

आईपीएस बुढ़नपुर इकाई की पहली बैठक हुई संपन्न

प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की रखेंगे बात – राष्ट्रीय अध्यक्ष

बुढ़नपुर/आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को आइडियल पत्रकार संगठन बुढ़नपुर तहसील इकाई की महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय संरक्षक शोएब आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पत्रकार संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई, तत्पश्चात प्रदेश सचिव आशीष निषाद व तहसील अध्यक्ष बुढ़नपुर राजेश सिंह के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र को प्रभु श्री राम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव ,प्रदेश सचिव ,प्रदेश संयोजक समेत कई तहसील इकाई के अध्यक्ष व पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बुढ़नपुर तहसील इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस बैठक के दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पदाधिकारी के बीच में विचार विमर्श तथा संगठन को सुचारू रूप से चलाने हेतु एक नियमावली बनाने पर चर्चा की गई तथा यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के अंदर संगठन की नियमावली तैयार कर ली जायगी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह लल्ला के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया और मृतक आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार निषाद ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने पत्रकारों के मजबूती, पत्रकारों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए बहुत सारी बाते कही, और संगठन को आगे किस प्रकार लेकर जाना है इन विषयों पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी एक कमेटी जिसका गठन किया गया है जिसमें मुख्य पदाधिकारी लोग शामिल हैं, बहुत जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अपनी सभी मांगों को रखेंगे। मुझे पूर्ण उम्मीद और विश्वास है कि हमारी मांगों को मुख्यमंत्री अवश्य मानेंगे। राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आज़मी ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हम लोग भारत के नंबर एक पत्रकार संगठन के लिए जितनी मेहनत हो सकेगी वह करेंगे और सभी पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए जो भी जरूरत होगी हम सभी पदाधिकारी मिलकर काम करेंगे। इसमें सबसे मजबूत बुढ़नपुर इकाई नंबर एक पर है। प्रदेश महासचिव प्रवीण मद्धेशिया ने कहा कि संगठन की मजबूती के साथ-साथ पत्रकार हित की रक्षा कैसे किया जाए जिसपर व्यापक चर्चा की गई, संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हमारा संगठन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, जिसमें 60 जिलों में विशेष सक्रिय है। उत्तराखंड के सात जिलों में, महाराष्ट्र के 32 जिलों में इसके अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत सभी प्रान्तों में हमारा संगठन मजबूत रूप से पत्रकार हित की रक्षा के लिए कार्य कर रहा है।
इस दौरान संगठन के जनपद के सभी अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments