December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी जलकर राख।

तुलसीपुर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)12 अक्टुबर… थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरहवा चौराहा में देर रात मच्छर भगाने वाली क्वाइल से घर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से घर में रखे 5 हजार रुपए गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पिपरहवा चौराहा निवासी अमरेश कुमार अपने घर में मच्छरों से बचाव के लिए घर में क्वाइल लगाए हुए थे। शाम को कमरा बंद कर किसी काम के लिए तुलसीपुर चले गए थे जब रात में वापस लौटे तो देखा पूरे कमरे को आग ने आगोश में ले लिया है।शोर मचाने पर आस पास के लोग एकत्र हो गए और काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हल्का लेखपाल कौशलेंद्र ने बताया की क्षति का आकलन कर लिया गया है रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

संवाददाता बलरामपुर…