सिकंदरपुर/ बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
मासूमपुर गांव में दीनानाथ यादव की कुटी पर काशी दास बाबा के गगनभेदी जयघोष तथा शंख ध्वनि के साथ यादव समाज का पूजन अर्चन व भण्डारा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजन-अर्चन के लिए जुटे रहे।भंडारे एवं पूजन-अर्चन का कार्यक्रम कर्मकांडीय पंथी महराज बलाई यादव उर्फ अखिलेश यादव के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया। प्रारम्भिक दौर में परम्परागत तरीके से पन्थी बाबा ने मण्डप की परिक्रमा करके तथा शंख बजाकर बाबा काशीदास के पूजन की शुरुआत की।उबलते दूध से स्वयं तथा बच्चों को स्नान कराया, साथ ही खौलते दूध से स्नान कराया बालक के ऊपर खौलता खपर पीठ पर रखकर कुदरती करिश्मा दिखाया। जिसको देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लिया। आसमान से आग मंगाने का दृश्य काफी रोचक रहा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंथी अखिलेश यादव ने कहा कि देवराज इंद्र का दंभ भगवान कृष्ण ने तोडा था उनके भक्त काशीदास ने सबसे पहले इसकी पूजा किया, तभी से भगवान श्रीकृष्ण की यह पूजा काशीदास की पूजा नाम से किए जाने का प्रचलन हुआ।इस पूजा से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है।सुनील यादव ने बताया कि हमारे क्षेत्र में काशी दास बाबा की पूजा का बहुत महत्व है, वह खुद काशी दास बाबा की पूजा कराते हैं। यह पूजा घर में सुख-शांति के लिए की जाती है इससे कोई भी विपत्ति नहीं आती है। हर व्यक्ति को साल भर में एक बार पूजा करानी चाहिए ,हमारे यहां बाबा काशी दास की पूजा अनिवार्य है।कार्यक्रम के दौरान पंथी ने गोइठे में मंत्र द्वारा चमत्कारिक तरीके से स्वतः आग उत्पन्न किया और मंत्र की महिमा भी बताई।वही ग्रामीणो ने काशी दास बाबा पंडाल का परिक्रमा किया तथा महा प्रसाद में हजारो लोगों ने भोग लगाया।इस अवसर पर रामाधार यादव, हरिद्वार यादव, रामाकांत यादव,प्रबंधक रमेश कुमार,अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,उपाध्यक्ष बबलू यादव, अविनाश पासवान, राजू यादव, करणी नफीस,रमाकांत खरवार, जय कुमार,भीम राम,बच्चा लाल, मंटू सिंह,युवा अध्यक्ष सनौवर खान,उपाध्यक्ष दुर्गेश राय मोनु, कोषाध्यक्ष सोनू, हेमंत,इमामुद्दीन,धनु,शिवजी गुप्ता,मिथलेश कुमार,राजकुमार, विक्की,नन्हे,हरिकिशन यादव, सहित अन्य ग्रामीण सैकडों की संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार के टोला बरगदवां छावनी के…
जी एम एकेडमी के बच्चों ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को अपनी प्रतिभा से…
नगरपालिका को जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर…
पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के मीर छापर में युवा कांग्रेस की हुई बैठक देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में आगामी 31 दिसंबर 2025 को अप्रेंटिस मेला…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों…