10 मिनट डिलीवरी का अंत! ब्लिंकिट ने अचानक क्यों बदला फैसला?

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की सख्त पहल के बाद क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने अपने सभी ब्रांड प्लेटफॉर्म्स से ‘10 मिनट में डिलीवरी’ का दावा पूरी तरह हटा दिया है। यह फैसला डिलीवरी वर्कर्स की सुरक्षा, सेफ ड्राइविंग और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सरकार की सलाह के बाद कंपनियों का बड़ा कदम

हाल ही में श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी और जोमैटो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सख्त डिलीवरी टाइम लिमिट डिलीवरी पार्टनर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और इससे सड़क हादसों का जोखिम बढ़ता है।

बैठक के दौरान सभी कंपनियों ने भरोसा दिलाया कि वे अपने विज्ञापनों, सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से फिक्स डिलीवरी टाइम का दावा हटाएंगी। ब्लिंकिट ने इस दिशा में तुरंत कदम उठाते हुए बदलाव लागू कर दिया है, जबकि अन्य कंपनियां भी जल्द ऐसा करने वाली हैं।

गिग वर्कर्स के विरोध के बाद बढ़ा दबाव

पिछले कुछ हफ्तों से गिग वर्कर्स यूनियनों ने अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी मॉडल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की थी। यूनियनों का कहना था कि 10–20 मिनट की डिलीवरी के दबाव में डिलीवरी पार्टनर्स को तेज रफ्तार से वाहन चलाने पड़ते हैं, जिससे हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

न्यू ईयर ईव (31 दिसंबर 2025) को भी डिलीवरी वर्कर्स ने स्ट्राइक कर श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपा था। सरकार ने इन चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए कंपनियों के साथ सीधी बातचीत की।

ये भी पढ़ें – रात के अंधेरे में बोलेरो-बाइक भिड़ंत, गांव में मातम

अब क्या बदलेगा?

अब क्विक कॉमर्स कंपनियां अपने प्रचार में फिक्स टाइम डिलीवरी कमिटमेंट नहीं दिखाएंगी। यानी यह दावा नहीं किया जाएगा कि हर हाल में 10 मिनट में ही डिलीवरी होगी। हालांकि कंपनियों का कहना है कि इससे डिलीवरी की गति पर असर नहीं पड़ेगा, बल्कि सेफ और स्ट्रेस-फ्री डिलीवरी सिस्टम पर फोकस रहेगा।

10 मिनट डिलीवरी का चलन कैसे शुरू हुआ?

कोरोना महामारी के दौरान जरूरी सामान की तेज डिलीवरी की मांग बढ़ी थी। शुरुआत में 30 मिनट में डिलीवरी भी बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह मॉडल 10 मिनट डिलीवरी तक पहुंच गया। अब सरकार के हस्तक्षेप के बाद इंडस्ट्री में वर्कर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें – कुत्ते के काटने से मौत पर सरकारें होंगी जिम्मेदार

Karan Pandey

Recent Posts

व्यापार संगठन का विस्तार: पौली और दूल्हापार बाजार की नई कार्यकारिणी गठित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले…

6 minutes ago

कांग्रेस जिला महासचिव के भाई के पत्नी के निधन पर कांग्रेसियों ने जताया शोक

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस के जिला महासचिव जगरनाथ यादव के छोटे भाई के पत्नी व…

10 minutes ago

देवरिया में बागवानी मिशन से किसानों को मिली नई दिशा

देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)एकीकृत बागवानी विकास मिशन देवरिया के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए चयनित…

14 minutes ago

बाल विवाह रोकथाम को लेकर देवरिया प्रशासन अलर्ट

देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)बाल विवाह मुक्त भारत अभियान देवरिया के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला…

21 minutes ago

लग्जरी वाहन से 90 लीटर अवैध शराब बरामद, चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं शराब…

33 minutes ago

नए नेतृत्व की ओर भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव जल्द संभव

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल तेज, जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा नई…

3 hours ago