स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज एवं उर्वरक बिक्री केंद्र कोपागंज का भी निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कोपागंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय खुंखुदवा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया ।इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा साधन सहकारी समिति लिमिटेड कोपागंज के उर्वरक बिक्री केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय खुंखुदवा के निरीक्षण के दौरान नामांकन के सापेक्ष उपस्थित औसत से भी कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करने करते हुए उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापक को अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा विद्यालय परिसर स्थित बालकों का शौचालय भी ठीक नहीं पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षाओं में बच्चों से विषय वार जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से बच्चों के लिए किया जा रहे शिक्षणेत्तर कार्यों की भी जानकारी ली तथा बेहतर उपस्थित रखने हेतु शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के साथ ही साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं ग्राम प्रधान तथा अभिभावक से समन्वय स्थापित कर छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
कोपागंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालिकाओं के शयनकक्ष का निरीक्षण किया। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं में जाकर बालिकाओं से संवाद भी किया। कक्षा 6 निरीक्षण के दौरान उन्होंने विज्ञान सहित अन्य विषयों से संबंधित सवाल पूछे तथा छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा से संबंधित एक्टिविटी की भी जानकारी ली। कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी जानकारी ली। कंप्यूटर से संबंधित जानकारी को भी जिलाधिकारी ने बालिकाओं से साझा किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्डन ने निर्माणाधीन डाइनिंग हॉल के बाहर खाली जमीन पर इंटरलॉकिंग कराने, सोलर पैनल लगाने के साथ-साथ अन्य आवश्यकताओं की भी मांग की। जिलाधिकारी ने वार्डन को जो भी कमियां हैं उनकी एक सूची तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही यथासंभव कमियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा साधन सहकारी समिति लिमिटेड के उर्वरक बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया गया।यह केंद्र कोपागंज स्थित है। वहां पर उन्होंने उपलब्ध उर्वरक से स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया जो ठीक पाई गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में उर्वरक की कमी नहीं है।नियमानुसार उर्वरक वितरण की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अभियान के तहत 18 मंदिरों और मस्जिदों से हटाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक छुट्टी पर पाए गए। इस दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधीक्षक वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद थे।जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका की जांच की। इस दौरान होम्योपैथिक अस्पताल के डॉक्टर राजू अनुपस्थित पाए गए तथा संविदा कर्मी नीलम चौहान एवं अनीता भी अनुपस्थित मिली। जिलाधिकारी ने तत्काल अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित मरीजो से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकतर मरीजो ने डॉक्टर वेद प्रकाश गुप्ता की तारीफ की तथा स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरो को लेकर अच्छी राय व्यक्त की। जिलाधिकारी ने मरीजों द्वारा डॉक्टर वेद प्रकाश गुप्ता की तारीफ पर उन्हें शाबाशी भी दी। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने नर्स ड्यूटी रूम तथा दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित फार्मासिस्ट ने बताया कि आवश्यकता अनुसार मरीजो को दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टरों को मरीज हेतु बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – जब सत्ता के हाथ में हो सारा पावर, तो निष्पक्ष चुनाव कैसे संभव? — बिहार चुनाव इसका उदाहरण
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…