श्रीदत्तगंज ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।थाना कोतवाली अंतर्गत गोण्डा उतरौला मार्ग पर लखनऊ से अर रहे यवक की गाड़ी अनियन्त्रित होकर गामड़ी घाट पुल के नीचे गिर गई जिससे चालक घायल हो गया ,चालक अर्जुन के गाड़ी का एयर बैग खुल गया जिससे जान बच गया तथा मामूली चोटें आई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक 30 जुलाई को सुबह लगभग 8:00 बजे गुमड़ी घाट बड़े पुल से पश्चिम मोड़ पर लखनऊ से आ रहे i 20 फोर व्हीलर अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराकर खाई में गिरी गाड़ी में चालक अर्जुन विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी उतरौलाअकेला था गाड़ी का एयर बैग खुल जाने की वजह से चालक को मामूली चोटे आई हैं