पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने अर्पित की पुष्पांजलि दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गोरखपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उपस्थित पुलिस अधिकारियों व जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
एसपी जितेंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। स्वतंत्रता के बाद देश की रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर उन्होंने सच्चे अर्थों में भारत को एक राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनकी जीवन यात्रा हमें निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता का संदेश देती है।”
इस अवसर पर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार, सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह, सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी, सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल को सरदार पटेल की संगठन क्षमता और दृढ़ संकल्प से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बल दिया कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा पुलिस कर्मियों का सर्वोच्च कर्तव्य है।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुआ, जिससे पूरा पुलिस लाइन परिसर देशभक्ति के उत्साह से गूंज उठा।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के त्रिमधुरम बैसरा ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल-कूद…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…