
पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का जागृत हुआ जुनून
शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य संस्थानों में किया गया ध्वजारोहण
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार की सुबह पूरे तहसील क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर देशभक्ति की बयार बहने लगा , लोग अपने अपने शिक्षण संस्थाओं, निजी संस्थानों व घरों पर दिलो में आजादी की खुशी लेकर तिरंगा फहराया।
नगर की सड़कों पर नन्हे मुन्ने बच्चो का शैलाब उमड़ पड़ा, भारत माता व वीर शहीदों के नारों से पूरा वायुमण्डल गूँज उठा।आजादी के अमृत काल मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी अवधेश निगम ने तहसील परिसर में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया। जबकि समाज सेवी श्रीप्रकाश पाल ने यूनियन बैंक, न्यू जेनिथ,जीवन शैली सहित आदि शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कर छात्र छात्राओं के बीच आजादी के दीवानों के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।
वही कामरेड अरविंद कुशवाहा ने काशीनाथ अस्पताल पर झंडारोहण कर अमर शहीदों के कुर्बानियों व आदर्शो को आत्मसात कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया, ध्वजारोहण के समय पूरा वातावरण भारत माता के जयघोष से गूँज रहा था। इसी क्रम में अमृत काल मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के वीर सपूत पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि व बाबा राघवदास की तपोभूमि पर पीठाधीश्वर आंजनेय दास के नेतृत्व में भव्य ध्वजारोहण का आयोजन कर वीर शहीदों को याद किया गया, तथा उनके कुर्बानियों को याद किया गया।जबकि बीआरडी बीड़ी पीजी कॉलेज आश्रम में प्राचार्य प्रोफेसर शम्भूनाथ तिवारी के द्वारा शिक्षकों के साथ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर झंडारोहण किया गया, तथा देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया गया।
More Stories
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल
देवरिया पुलिस का मिशन शक्ति अभियान जारी, महिला सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूकता कार्यक्रम