पटना/बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के शहरी इलाकों में एक बार फिर वायु प्रदूषण ने गंभीर रूप ले लिया है। राजधानी पटना सहित राज्य के सात प्रमुख शहरों की हवा ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी है, जिससे आम जनजीवन और स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना, आरा, हाजीपुर, बिहारशरीफ, बक्सर, राजगीर और समस्तीपुर ऑरेंज जोन में दर्ज किए गए हैं, जहां औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से 300 के बीच बना हुआ है।
ये भी पढ़ें –बिहार सरकार का बड़ा एक्शन: लालू यादव की जब्त संपत्तियों पर खुलेंगे सरकारी स्कूल, गृह मंत्री सम्राट चौधरी का ऐलान
शुक्रवार को पटना का औसत AQI 217 रिकॉर्ड किया गया, लेकिन कई इलाकों में हालात बेहद चिंताजनक रहे। वेटनरी कॉलेज मैदान क्षेत्र में AQI 343 तक पहुंच गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। सचिवालय क्षेत्र में 253, तारामंडल में 254, दानापुर में 202 और गांधी मैदान इलाके में 163 AQI दर्ज किया गया। हालांकि पटना सिटी क्षेत्र में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, जहां AQI 90 रिकॉर्ड हुआ।
अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। आरा का AQI 266, बिहारशरीफ 261, हाजीपुर 229, राजगीर 261 और समस्तीपुर 258 दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति शहरीकरण, लगातार निर्माण कार्य, सूखी सड़कों और वाहनों से उड़ने वाली धूल के कारण पैदा हुई है। पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर मानक से तीन गुना तक अधिक पाया गया है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। डॉक्टरों के अनुसार AQI 300 के पार जाने पर सांस संबंधी बीमारियों, आंखों में जलन, सिरदर्द और हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और फेफड़ों के मरीजों को घर के अंदर रहने और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
वहीं, नगर निगम की प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था पर सवाल भी उठ रहे हैं। हालांकि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीके शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि एंटी-स्मॉग जेट से मशीनों के पास पानी छिड़काव करने से AQI रीडिंग प्रभावित नहीं होती।
अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। तिलक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरैना खंडी चौरा में आयोजित वार्षिक…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…