
बक्सर/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)
बक्सर जिला के चौसा मे चल रहे किसान आंदोलन मे खिरिया बाग आज़मगढ़ से, आंदोलनकारी का एक प्रतिनिधि मण्डल बक्सर बिहार पहुंचा जिसमे पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, राजकुमार भारत, सिंटू, प्रेमचंद्र, अवधेश यादव, विजय यादव आदि लोग शामिल थे. किसान नेताओं ने कहा कि किसानों व मजदूरों की लड़ाई एक है, हम किसानों के साथ हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि बिहार की धरती से किसानों ने हक-हुक़ूक़ के लिए जो तूफान खड़ा किया हैं, हम सब साथ हैं। लाठी गोली के बल पर किसानों की मांगों को नहीं दबाया जा सकता। बक्सर में सरकार ने हिंसा भड़काई, सरकार ने आंदोलन को तोड़ने के लिये अनेक प्रयास कीया। वायरल वीडियो में किसान माताओं-बहनों की चीखों का जवाब सरकार को देना होगा, पुलिस ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की, लाठियां बरसाई,अपराधों के पुरानी दरों पर मुआवजा देने का वादा सरकार ने किया और अब फर्जी मुकदमें लादकर आंदोलन को तोड़ने की साजिश की जा रही है। पुलिस वाले ने बेरहमी से किसानों, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो तक को पीटा. ये कहां का न्याय है। जमीन अधिग्रहण कर लिया मुआवजा नहीं दिया तीन महीने से चल रहे धरने के पक्ष में विधानसभा में चर्चा न कराए जाने पर राजनीतिक दलों का पोल खोल दिया है।
आंदोलनकारियो का आरोप है कि धरने में शामिल कादीपुर हरिकेश के किसान कुलदीप यादव का देहांत हो गया।
वहीआंदोलनकारियो ने कहा कि
14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सबके साथ खिचड़ी का आयोजन खिरिया बाग में होगा। खिरिया बाग के आंदोलनकारियों ने सभी न्याय पसंद जनता को खिचड़ी पर आमंत्रित किया।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
यूपी के युवक ने प्रेमजाल में फंसाई नयागांव की युवती, पंजाब ले जाकर की हत्या