खिचड़ी मेले को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में प्रशासन जुटा


डीएम की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता


महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद की धार्मिक आस्था, सामाजिक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक खिचड़ी मेला इस वर्ष और अधिक भव्य, सुरक्षित व व्यवस्थित स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में नगर पंचायत चौक कार्यालय में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि खिचड़ी मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा पर्व है। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें – दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या का मामला,पुलिस ने आरोपी दबोचा

श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ कैंप, खोया-पाया केंद्र, जूता-चप्पल घर, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए गए। निचलौल और महराजगंज मार्ग पर आकर्षक स्वागत द्वार बनाए जाने तथा मेला क्षेत्र को भव्य सजावट से सुसज्जित करने पर भी जोर दिया गया।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। निचलौल और झंझनपुर मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा तथा पर्याप्त पार्किंग स्थलों के साथ दो पार्किंग स्थलों को आपात स्थिति के लिए आरक्षित रखा जाएगा। भीड़ नियंत्रण हेतु बैरीकेडिंग की सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी।
स्वच्छता के लिए तीन शिफ्ट में सफाई कर्मियों की तैनाती, महिला-पुरुषों के लिए पर्याप्त शौचालय और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विद्युत सुरक्षा के तहत खंभों पर इंसुलेशन, 24 घंटे निर्बाध बिजली, पीए सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी और एकीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर तहबाजारी और झूलों की स्थापना में सभी सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार, एएसपी सिद्धार्थ, एसडीएम जितेंद्र कुमार, ईओ ओमप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Editor CP pandey

Recent Posts

मकर संक्रांति: छतों से आसमान तक उत्सव की उड़ान

मकर संक्रांति 2026: लखनऊ और उत्तर प्रदेश में पतंगों के संग परंपरा, उत्सव और ज़िम्मेदारी…

19 minutes ago

कैसे एक युद्ध ने भारत में अंग्रेजी राज की राह आसान कर दी

इतिहास की तारीखों में छिपे निर्णायक मोड़: युद्ध, संधि और साम्राज्यों का उदय-पतन इतिहास केवल…

51 minutes ago

जन्मदिन विशेष: संघर्ष से सफलता तक की असली कहानियाँ

14 जनवरी: इतिहास में अमर हुए महान व्यक्तित्व, जिनका जन्म बदला भारत और दुनिया का…

2 hours ago

आज आपका मूलांक बदलेगा किस्मत की चाल?

🔮 अंक राशिफल 14 जनवरी 2026: आज आपका मूलांक बदलेगा किस्मत की चाल? पंडित सुधीर…

2 hours ago

आज का पंचाग कब करे यात्रा क्या न करें सम्पूर्ण जानकारी

आज का संपूर्ण हिंदू पंचांग (14/01/2026)वार: बुधवारतिथि: माघ कृष्ण पक्ष एकादशी (शाम 05:53 PM तक),…

2 hours ago

पशु अधिकार बनाम मानव जीवन: 20 जनवरी की सुनवाई से तय होगी भारत की सार्वजनिक सुरक्षा नीति

गोंदिया - भारत में आवारा कुत्तों का मुद्दा कोई नया नहीं है,लेकिन 13 जनवरी 2026…

3 hours ago