दस परिषदीय विद्यालयों को मिला आरओ प्लांट

डीएम की पहल पर तविन फाउंडेशन ने स्थापित कराए आरओ प्लांट

शुद्ध जल संकल्प के तहत चयनित विद्यालयों और बीआरसी में लगाए गए आरओ प्लांट

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की विशेष पहल पर बीआरसी समेत जिले के 10 विद्यालयों में आरओ प्लांट स्थापित किया गया।आरओ प्लांट की स्थापना करना तविन फाउंडेशन द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत छीतही बुजुर्ग के कंपोजिट विद्यालय में आरओ प्लांट का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर और आरओ का पानी पीकर किया। उन्होंने शिक्षकों को भी प्लांट के नियमित मरम्मत हेतु निर्देशित किया, ताकि उनको नियमित रूप से शुद्ध जल प्राप्त होता रहे। उन्होंने संस्था के लोगों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में तविन फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज के अन्य लोगों को भी समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते हैं। आज फरेंदा के बीआरसी और 09 विद्यालयों में आरओ सिस्टम संस्था द्वारा लगाया गया है। आगे भी संस्था द्वारा अन्य स्कूलों में आरओ प्लांट लगाने की घोषणा की गई है। इन आरओ प्लांट से परिषदीय विद्यालयों को स्वच्छ जल प्राप्त होगा। इससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा, जिससे उनकी क्षमता में वृद्धि भी देखने को मिलेगा। तविन फाउंडेशन के अध्यक्ष तत्सत मणि ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं इस कार्य के लिए अवसर देने और प्रेरित करने हेतु जिलाधिकारी का आभारी हूं। हमारी संस्था का प्रयास है कि देश के भविष्य को वर्तमान में शुद्ध जल प्रदान करने के उद्देश्य से शुद्ध जल संकल्प मुहिम को चला रही है। आगे भी हम जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस अभियान को चलाते रहेंगे। इससे पूर्व जिलाधिकारी का स्वागत संस्था के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान सुंदरी सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनपद में पहली बार परिषदीय विद्यालयों को आरओ प्लांट मिला है। इसके लिए हम सब जिलाधिकारी और तविन फाउंडेशन के आभारी हैं। तविन फाउंडेशन द्वारा कंपोजिट विद्यालय छितही बुजुर्ग, कंपोज़िट विद्यालय पोखरभिंडा, कंपोज़िट विद्यालय निरनाम पश्चिमी, कंपोज़िट विद्यालय फरेंदा बुजुर्ग, कंपोज़िट विद्यालय जंगल जोगियाबारी, कंपोज़िट विद्यालय हरपुर, कंपोज़िट विद्यालय बरातगाड़ा, कंपोज़िट विद्यालय कवलदह, कंपोज़िट विद्यालय करमहवां बुजुर्ग और बीआरसी फरेंदा आरओ प्लांट की स्थापना की गई। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भवन को भी देखा और पंचायत भवन के निर्माण और व्यवस्था की तारीफ की। यहां पर उनका स्वागत जिला पंचायतराज अधिकारी और ग्राम प्रधान ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ फरेंदा अतुल कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहें।

Karan Pandey

Recent Posts

शिव और मोक्ष: शास्त्रों में वर्णित मुक्ति का परम रहस्य

🔱 शास्त्रों में शिव—धर्म की जड़, आस्था की धड़कन और मोक्ष का महाद्वार ने हमें…

2 hours ago

सूर्य–बुध संयोग से बदलेगा भाग्य, जानिए आज का संपूर्ण राशिफल

शुक्रवार 16 जनवरी का महासंयोग: वाशी योग से चमकेगा भाग्य, करियर–धन–सम्मान में बड़ी बढ़त (ज्योतिष…

3 hours ago

कौन-सा मूलांक आज दिलाएगा धन और सफलता?

आज का अंक राशिफल: कौन-सा मूलांक बदलेगा आपकी किस्मत? जानिए पूरा भविष्यफल ज्योतिष शास्त्र की…

3 hours ago

भारत से विश्व तक: 16 जनवरी से जुड़े सबसे बड़े फैसले और घटनाएँ

📜 इतिहास के पन्नों में 16 जनवरी: युद्ध, विज्ञान, राजनीति और सत्ता परिवर्तन की यादगार…

3 hours ago