लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 4000 एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में नए शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। विभाग का उद्देश्य है कि किसी भी प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक न रहे।
शिक्षा मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में 9508 एकल शिक्षक वाले स्कूल हैं, जबकि 81 विद्यालयों में शून्य नामांकन दर्ज किया गया है। यह आंकड़े शैक्षणिक सत्र 2024-25 के हैं। विभाग का कहना है कि पिछले वर्ष तीन चरणों में हुए शिक्षक तबादला और समायोजन अभियान के बाद कई विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें – हेयर डाई से किडनी को होता है नुकसान! जानें कैसे बढ़ता है खतरा और किन लोगों को रखनी चाहिए खास सावधानी
वर्तमान में लगभग चार हजार विद्यालय ही एकल शिक्षक वाले बचे हैं। इन स्कूलों में अब जिलों के सरप्लस शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी, जो शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया को पूरा करेगी।
विभाग का कहना है कि इस योजना के तहत शिक्षामित्रों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक नियमित शिक्षक का होना अनिवार्य है। वहीं, जिन विद्यालयों में तबादले के कारण शिक्षक संख्या कम हुई है, वहां पुनः तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इस कवायद का उद्देश्य प्रदेश के हर विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और शिक्षक-छात्र अनुपात को संतुलित करना है।
यह भी पढ़ें – यंग लोगों में तेजी से बढ़ रही डायबिटीज! जानें इसके कारण और शरीर में दिखने वाले शुरुआती संकेत
पंडित सुधीर तिवारी की भविष्यवाणी अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का भविष्य उसके मूलांक (Birth…
परीक्षा नजदीक आते ही विद्यार्थियों के मन में सबसे बड़ा प्रश्न यही रहता है —…
📚 राष्ट्र की परम्परा ।परीक्षा का नाम सुनते ही हर विद्यार्थी के मन में उत्साह…
पुणे (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई…
Indian Army: भारत ने अपनी रक्षा क्षमता में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।…
Delhi UPSC Student Murder Case: दिल्ली के तिमारपुर स्थित गांधी विहार इलाके में यूपीएससी छात्र…