परीक्षा नियंत्रक की पाठशाला में शिक्षकों ने सीखे परिवर्तन के समावेशी गुण

शैक्षिक उन्नयन एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर बल दें शिक्षक :- डॉ. संयम भारद्वाज

विद्यार्थियों को स्कूलों में ठीक से पढ़ायें, ताकि वे कहीं और जाने को विवश न हों :- डॉ. अनिल जैन

शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी राष्ट्र निर्माण के मूल आधार :- डॉ. एस. चनप्पा

गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘मंथन-25’ क्षेत्रीय शिक्षा सम्मेलन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन द्वारा “स्कूली शिक्षा की पुनर्कल्पना – भविष्य के लिए तैयार भारत की नींव को मजबूत करना” विषय पर केंद्रित ‘मंथन-25’ क्षेत्रीय शिक्षा सम्मेलन का भव्य आयोजन रेलवे सभागार, गोरखपुर में सम्पन्न हुआ।

समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से हुई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजयन त्रिपाठी ने प्रशस्तिपत्र वाचन कर अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई, दिल्ली के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में वर्तमान शैक्षणिक परिवेश में मूल्य आधारित, समावेशी एवं तकनीकी रूप से समृद्ध शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों, प्राचार्यों एवं निदेशकों से संवाद करते हुए परीक्षा संचालन, डेटा प्रबंधन, विद्यालयी व्यवस्था और संचार से जुड़ी कठिनाइयों पर व्यवहारिक समाधान प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीबीएसई प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि विद्यालयों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों को कक्षा में इतनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें कि उन्हें कहीं और भटकना न पड़े। साथ ही उन्होंने सीबीएसई की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखपुर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक एस. चनप्पा ने कहा कि शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी किसी भी राष्ट्र की प्रगति के मूल आधार हैं।

सम्मेलन में शिक्षा नीति, मूल्यनिष्ठ शिक्षा, समावेशी शिक्षण एवं तकनीकी एकीकरण जैसे विषयों पर सीबीएसई विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श किया गया। इसमें शामिल शिक्षकों, प्राचार्यों, निदेशकों एवं शिक्षा प्रशासकों को नई दृष्टि प्राप्त हुई। पूर्वांचल में पहली बार आयोजित इस ऐतिहासिक आयोजन में सैकड़ों शिक्षाविदों, प्राचार्यों और शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल्स एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ. संजयन त्रिपाठी एवं महामंत्री माधवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

अपने उद्बोधन में डॉ. संजयन त्रिपाठी ने कहा कि “मंथन-25 शिक्षा क्षेत्र में विचारशीलता, नवाचार और सामूहिक प्रयासों की अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक शैक्षणिक नेतृत्व के लिए तैयार करना है।”

आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. सृंजय मिश्र, अजय शाही, डॉ. प्रांजल यस. त्रिपाठी, राहुल चतुर्वेदी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, इन्द्रजीत ओझा, संतोष त्रिपाठी, मणींद्र माधव त्रिपाठी, विशाल त्रिपाठी, अजीत दीक्षित आदि की भूमिका सराहनीय रही।

rkpnews@desk

Recent Posts

जीएसटी की दबिश से मोबाइल बाजार में हड़कंप

दिनभर बंद रहीं 50 से ज्यादा दुकानें सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)शनिवार को जीएसटी गोरखपुर की विशेष…

7 hours ago

मझौली में शराब की दुकान पर बवाल, नाराज स्थानीयों ने किया विरोध प्रदर्शन

समय से पहले शराब बिक्री का वीडियो हुआ वायरल नशे में धुत लोगों की हरकतों…

7 hours ago

देशभर में गहन मतदाता पुनरीक्षण का चुनाव आयोग ने लिया फैसला

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश के सभी राज्यों…

9 hours ago

कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में भर्ती प्रक्रिया पर उठे सवाल

RKPnews लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रदेश की राजधानी स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में…

10 hours ago

नगर निगम मुख्यालय पर दूसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का धरना

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय लालबाग पर भारतीय किसान…

10 hours ago

अखिलेश दुबे मामले में इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा गिरफ्तार

कानपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अखिलेश दुबे प्रकरण में SIT की जांच की आँच अब बड़े पुलिस…

10 hours ago