
बाँसगाँव/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। श्री रामश्रयदास पब्लिक स्कूल, जादोपाली, बाँसगाँव मे शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अंजनी कुमार राय ने डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के योजश्वी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन शिक्षा के लिए समर्पित थाl
विद्यालय के शिक्षक सूर्य भान यादव व विजयनारायण यादव ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होताl
इस अवसर पर अनामिका, सिद्धी दूबे, अनु राय, सुमन, मनीषा आदि ने शिक्षक दिवस पर बच्चों को सम्बोधित कियाl
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर