Friday, October 31, 2025
Homeआजमगढ़टाटा मैजिक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

टाटा मैजिक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

बाइक सवार पति पत्नी को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाते समय हुई मौत घर में मचा कोहराम

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के लालगंज पल्हना चौकी क्षेत्र ग्राम पंचायत चन्देवरा निवासी धर्मेंद्र अपने तीन भाईयों में दुसरे नम्बर का था जो अपनी पत्नी के साथ बिन्द्राबाजर से दवा लेकर वापस घर आ रहा था, चौकी पल्हना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रणमो जल निगम प्लान्ट के समीप पल्हना की तरफ से तेज गति से आ रही टाटा मैजिक ने बाइक सवार धर्मेंद्र को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। आनन फानन में लोगों ने शौ शैय्या संयुक्त अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेन्टर वाराणासी के लिए रेफर किया। वहीं घर के लोग भी वाराणसी के लिए निकले जैसे ही चन्दवक पहुंचे की रिंकू देवी पत्नी धर्मेंद्र 38 वर्ष ने दम तोड़ दिया। वहीं धर्मेंद्र पुत्र बद्री 40 वर्ष जैसे हाईवे पर पहुंचे वह भी अपना दम तोड़ दिये। वही से दोनों को पीएम के लिए ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने शव को उनके पैतृक स्थान चन्देवरा लाए, जहां परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पास तीन बच्चे हैं दो नाबालिग और एक बालिक हैं जिनका नाम विशाल 20 वर्ष, विकास 17 वर्ष, अकाश 12 वर्ष का है। मौके पर मौजूद रहे समस्त ग्रामवासीयो सहित अपने हमराह के साथ पल्हना चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह भी उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments