Tuesday, October 28, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेब्लाक जैतीपुर में रामलीला की झांकी दिखाई गई

ब्लाक जैतीपुर में रामलीला की झांकी दिखाई गई

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर कस्बे में चल रही श्रीराम जानकी रामलीला मेला में, सोमवार को राम जन्म लीला का मंचन किया गया।रामलीला गणेश वन्दना के साथ शुरू हुई।लीला देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये,रामलीला में दिखाया गया कि अयोध्या में महाराज दशरथ के संतान न होने पर काफी परेशान होते हैं,उन्हें चिंता सताती है कि अब उनके कुल को कौन आगे बढ़ाएगा।उनका राज पाठ कौन चलाएगा,तभी वह अपनी समस्या कुल गुरु वशिष्ठ ऋषि को बतातेेे है कि, गुरुदेव मुझे अब तक कोई संतान की प्राप्ति नहीं हुई, इस पर गुरुदेव उन्हें संतानोत्पत्ति के लिए यज्ञ कराने का निर्देश देते हैं। श्रृंगी ऋषि द्वारा पुत्रोष्ठि यज्ञ प्रारंभ कराया जाता है।यज्ञ सम्पन्न होने पर ऋषि श्रृंगी ने तीनों रानियों को चारु भेंट करते हुए, महाराज दशरथ को पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद दिया। दीनबंधु दीनानाथ भगवान विष्णु कौशल्या के यहां जन्म लेते हैं,भगवान के प्रकट होते ही अयोध्या में हर्षोल्लास छा जाता है। बाद में सभी चारों पुत्रों का नामकरण संस्कार किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments