
देवरिया फिजियो क्लिनिक न्यू कॉलोनी ने कराया T20 क्रिकेट प्रतियोगिता
देवरिया( राष्ट्र की परम्परा)। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर देवरिया फिजियो क्लिनिक के तरफ से T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे देवरिया क्रिकेट अकादमी रजला देवरिया के मैदान में खेला गया ।
इस मैच में चार टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमे (1) देवरिया क्रिकेट अकादमी रजला देवरिया, (2) फैसल क्रिकेट अकादमी गौरी बाजार,(3) महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा, (4)कमला क्रिकेट क्लब भटवालिया चार टीमों के बीच मैच खेला गया। जिसमें देवरिया क्रिकेट अकादमी रजला ने फैसल क्रिकेट अकादमी गौरी बाजार को 7 विकेट से पराजित किया।
इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों देवरिया क्रिकेट टीम के ही हाथ लगी,जिसमें मैन ऑफ द मैच शेखर साहनी और मैन ऑफ द सीरीज कप्तान फैजान हुसैन रहे। इस प्रतियोगिता के अंपायर पंकज जयसवाल और दीपक भारती रहे।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि भुवनेश्वर मिश्रा (एडवोकेट) , डॉक्टर एम यू अंसारी एवं श्याम सुंदर ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया।
देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कलाम खान वरिष्ठ सचिव एवं नागेंद्र त्रिपाठी वरिष्ठ कोषाध्यक्ष ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन देवरिया फिजियो क्लिनिक एवं स्पोर्टस रिहैब सेंटर द्वारा किया गया, डॉक्टर अब्दुल कादिर (वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट) के द्वारा खेलों में लगने वाले चोट (स्पोर्ट्स इंजरी)के बारे में एवं उपचार पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान डॉक्टर शैलेंद्र सिंह , डॉक्टर विकास गुप्ता,डॉक्टर फैयाज, आरिफ, महबूब, डॉo आमीर, चंद्रेश गिरी एवं सैकड़ों संख्या में खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान