
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मिहींपुरवा (मोतीपुर) उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर ग्राम भरथापुर के हितग्राहियों के स्वैच्छिक विस्थापन अन्तर्गत गठित सर्वे टीम द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है, संजय कुमार ने बताया कि 09 अक्टूबर 2023 को पात्रता निर्धारण समिति व सर्वे दल की मौजूदगी में ग्राम भरथापुर में ग्रामवासियों व जनसामान्य के मध्य पढ़कर सुनाया जायेगा।
संजय कुमार ने बताया कि हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया गया है 01 अक्टूबर 2023 को ग्राम भरथापुर में जाकर 09 अक्टूबर की सूचना ग्रामवासियों/हिताधिकारियों को दी जायेगी, उप जिलाधिकारी ने बताया कि 09 अक्टूबर को ग्रामवासियों के मध्य सर्वे सूची पढ़े जाने के उपरान्त 01 सप्ताह में सूची के सन्दर्भ में आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा प्राप्त हुई आपत्तियों का पात्रता निर्धारण समिति द्वारा निस्तारण किये जाने के उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रेषित कर दी जायेगी।
More Stories
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा