वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
बनारस स्टेशन के पार्किंग स्थल पर यात्रियों को होने वाली समस्याओं तथा अनियमितता की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक-1 पुष्कर सिंह रावत द्वारा बनारस स्टेशन के सेकेण्ड इन्ट्री पर स्थित दो पहिया वाहन पार्किंग का गुरुवार को प्रातः 05:00 बजे औचक जाँच किया गया। जाँच में ठेकेदार के प्रतिनिधि कर्मचारियों से पार्किंग के प्रथम छः घंटे की न्यूनतम दर पूछने पर 15 रुपया बताया गया, जो की निर्धारित दर से 5 रूपये अधिक है। गाड़ी खड़ा करने के उपरांत गलत दर अंकित पार्किंग स्लिप संख्या-21291 भी जब्त किया गया । जबकि पार्किंग ठेके के अनुबन्ध के अनुसार पार्किंग की प्रथम 6 घंटे की न्यूनतम दर 10 रूपये पूर्वनिर्धारित है ।
उक्त अनियमितताओं एवं निर्धारित शुल्क से अधिक पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध अनुबंध की शर्तों के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की गयी है ।
ज्ञातव्य हो की बनारस एवं समकक्ष स्टेशनों के लिए प्रथम 06 घंटे तक साईकिल का पार्किंग शुल्क रु 5/- तथा मोटरसाईकिल का पार्किंग शुल्क रु 10/- है , 6 से 12 घंटे के लिए साईकिल का रु 10/- और मोटरसाईकिल का रु 15/-,12 से 24 घंटे के लिए साईकिल का रु 15/- एवं मोटर साईकिल का रु 20/- तथा 24 घंटे के बाद साईकिल का रु 15/- एवं मोटर साईकिल का रु20/- प्रतिदिन पार्किंग शुल्क देय है जबकि मासिक पाकिंग शुल्क साईकिल के लिए रु200/- तथा मोटर साईकिल के लिए रु300/- प्रतिमाह देय है ।
वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ी करें, अतिरिक्त पार्किंग शुल्क न देवें और किसी प्रकार की असुविधा होने पर सम्बंधित को सूचित करें।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष