Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedपुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन और अपराध समीक्षा बैठक की

पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन और अपराध समीक्षा बैठक की

(बलिया से घनश्याम तिवारी का रिपोर्ट)

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गुरुवार को देर रात पुलिस लाइन स्थित आर. डी. त्रिपाठी सभागार में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

सैनिक सम्मेलन में सुनी समस्याएं
सैनिक सम्मेलन के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक के निर्देशों और उत्तर प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।

लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
सम्मेलन के बाद अपराध समीक्षा बैठक में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ लंबित मामलों की समीक्षा की गई। एसपी ने विवेचकों को समयबद्ध निस्तारण और जनशिकायतों की त्वरित जांच पर जोर दिया।

अपराध नियंत्रण के लिए सख्त आदेश
पुलिस अधीक्षक ने वांछित अभियुक्तों एवं वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी, आईजीआरएस व शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण, अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई, थानों में रखे मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही रात्रि चेकिंग के माध्यम से अपराधियों पर अंकुश लगाने और शासन व उच्चाधिकारियों के आदेशों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया।

अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments