डीएम की अध्यक्षता में मगहर-खलीलाबाद महायोजना-2035 व विनियमित क्षेत्र की बैठक सम्पन्न
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में देर शाम कैम्प कार्यालय पर मगहर-खलीलाबाद महा-योजना 2035 व विनियमित क्षेत्र की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मगहर-खलीलाबाद महायोजना 2035 के संबंध में सम्बंधित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा के उपरान्त सभी विभागों से प्राप्त सुझावों/आख्या को सम्मिलित करते हुए महायोजना-2035 के ड्राफ़्ट को अंतिम रूप से तैयार कर दिनाँक 02 मार्च 2024 को विनियमित बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये जाने की सहमति व्यक्त की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि महायोजना-2035 के नक्शे पर इंडस्ट्रियल, रेसिडेंशियल एवं कमर्शियल सेक्टर को अलग से मार्क कर चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय परियोजनाओं जैसे- बसअड्डा, मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, बायो सीइनजी प्लांट्स इत्यादि चिन्हित कर महायोजना में अनुकूल लैंड यूज़ दिया जाए तथा ग्लोबल इवेर्स्टस समिट में जनपद में प्राप्त विभिन्न इन्वेस्टमेंट हेतु चिन्हित भूमि को भी अनुकूल लैंड यूज़ दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बालू शासन से पायलपार रिंग रोड कनेक्टिविटी को महायोजना में प्रदर्शित कर ड्रॉफ्ट में सम्मिलित किया जाए।
मगहर-खलीलाबाद महायोजना 2035/विनियमित क्षेत्र की बैठक में जिलाधिकारी की सहमति से निर्णय लिया गया कि सभी बिंदुओं को सम्मिलित करते हुए अंतिम रूप से तैयार मगहर-ख़लीलाबाद विनियमित क्षेत्र महायोजना-2035 ड्राफ्ट शासकीय समिति की स्वीकृति हेतु शीघ्र ही भेजा जाएगा। शासकीय समिति से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत महायोजना ड्राफ्ट में आपत्ति एवं सुझाव के लिए आम जनता के सामने रखा जाएगा जिससे शहरवासी अपने सुझाव एवं आपत्ति महा योजना-2035 के ड्राफ्ट हेतु दे सकें। इस विषय पर अगली बैठक आगामी 02 मार्च 2024 को प्रस्तावित है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, एई पीडब्लूडी विमल कुमार, एई जल निगम सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के दूसरे सप्ताह में मणिपुर का दौरा…
लखनऊ/बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जनपद में छात्रों के साथ…
फतेहपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले में अवैध मौरंग खनन पर कार्रवाई के बाद अब…
सोनभद्र (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सोनभद्र जिले में खनन को लेकर गंभीर गड़बड़ियों का खुलासा…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा व्यवस्था को…
अलीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)।यूपी के अलीगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की शर्मनाक…