Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे छात्र-छात्राएं, एक-दूसरे को दी भावभीनी विदाई

फेयरवेल पार्टी में जमकर झूमे छात्र-छात्राएं, एक-दूसरे को दी भावभीनी विदाई

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित ब्लूममिंग बड्स स्कूल की मुख्य शाखा में 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित विदाई समारोह में खूब धमाल मचा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मधुर गाने पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यही नहीं विद्यार्थियों को उपहार भेंटकर विदाई दी।
स्कूल परिसर में आयोजित फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया।
श्रीमती चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में हर विद्यार्थी का एक लक्ष्य होता है। लक्ष्य हासिल करने के लिए उसे हमेशा मेहनत करनी चाहिए।
प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का समापन ईडी गिरीश चंद्र मिश्रा ने कियाl
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि प्रताप सिंह राजेश कुमार पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, राजश्री ओझा, अनूप विश्वकर्मा, पीएन शुक्ला, वीएन शुक्ला, डॉ. मीना सिंह, रिमझिम सिंह, प्रज्ञा मौर्य, संदीप पाण्डेय, अजय मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, अनुराग धवल, संतोष त्रिपाठी, पारुल गुप्ता, नेहा राय, एन उपाध्याय, सुशील त्रिपाठी सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments