Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगरस्कालरशिप पोर्टल पर आवेदित छात्र-क्षत्राएँ अपना बायोमैट्री ऑथेंटिकेशन करें पूर्ण-देव प्रताप सिंह

स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदित छात्र-क्षत्राएँ अपना बायोमैट्री ऑथेंटिकेशन करें पूर्ण-देव प्रताप सिंह

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देव प्रताप सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदित ऐसे छात्र जो वर्तमान में आगे की पढाई हेतु अन्य राज्य / जिले में रह रहे हैं एवं उसके शिक्षण संस्थान का राज्य/जनपद जहां से वह छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है वे भिन्न हैं। ऐसे छात्र/छात्राओं को बायोमैट्रिक अथान्टिकेशन हेतु छात्र लागिन पर राज्य / जनपद बदलने हेतु एक आप्शन उपलब्ध कराया गया है। वहां जाकर छात्र अपने राज्य / जनपद बदल सकते हैं, ऐसे छात्र/छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने लागिन से सावधानीपूर्वक राज्य / जनपद बदलने के आप्शन पर क्लिक करके अपना राज्य/जनपद बदल लें, यह प्रक्रिया एक बार ही होगा। जिससे कि उनका बायोमैट्रिक अथान्टिकेशन पूर्ण करा सकें।
संवाददाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments