Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकरेंट लगने से छात्र की मौत

करेंट लगने से छात्र की मौत

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के गांव बिहारीपुर नगरिया में हादसा हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे खेत पर फसल सिंचाई को पानी का पाइप लगाने गए, दसवीं के छात्र की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। छात्र काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसके पिता खेत पर गए तो छात्र मृत अवस्था में मिला। लड़के को मृत अवस्था में देख परजिनों का हाल-बेहाल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बता दें कि गांव बिहारीपुर नगरिया निवासी सत्यपाल के बेटे केसर सिंह की उम्र करीब 16 वर्ष थी। वह रघुराज सिंह इंटर कॉलेज खेड़ा बजेड़ा में कक्षा 10 की पढ़ाई कर रहा था।हिम्मतपुर में नरेश का खेत है जिसमें गन्ने की फसल है जहाँ ट्यूबवेल लगा है और फसल सुरक्षा हेतु तारबंदी है।शुक्रवार सुबह धान की फसल की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर पानी का पाइप डालने गया था उस समय लाइट नहीं थी। घर लौटते समय खेत की सुरक्षा को लगे तारों में किसी तरह बिजली का करंट उतर आया।घटना स्थल पर कोई न होने के कारण करंट से केसर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह 9 बजे पिता सत्यपाल खेत पर पहुंचे।खोजबीन की तो केसर सिंह तारों के पास मृत अवस्था में मिला।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम को भेजा।मृतक दो भाइयों में बड़ा था।छोटे भाई का नाम लालू है,वहीं एक बहन केशकली हैं।अचानक हुए हादसे से मां सीमा देवी सहित परिजनों का हाल बेहाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments