समन्वय समीक्षा बैठक में पराली प्रबंधन की समीक्षा की गई

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
कल देर रात अधिकारियों की विभागीय समन्वय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में पराली प्रबंधन समीक्षा की गई, जिसमें उप कृषि निदेशक आशीष कुमार को जिलाधिकारी ने जनपद में पराली के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पराली प्रबंधन हेतु निर्देशित किया। इस क्रम में जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव को ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर, लोगों में पराली हेतु जागरूकता फैलाए जाने को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने लेखपाल के माध्यम से भी ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करके इस हेतु लोगो मे जागरूकता, प्रसार व पराली जलाए जाने पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार से ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर, पुस्तकालय, खेल का मैदान, निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र आदि की रिपोर्ट ली गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वैसे पंचायत भवनों को चिन्हित किया जाए, जिसमें पुस्तकालय बनाया जाना है, निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी ग्राम सचिवों के माध्यम से निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र व वैसे ग्राम जहां आंगनवाड़ी केंद्र अभी तक नहीं है उनका पता लगाएं व सूची उपलब्ध कराएं।
हेल्थ एटीएम के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि 14 विकास खंडों में एक-एक हेल्थ एटीएम लगाए जाएं। जिला पंचायती राज अधिकारी बड़े ग्राम पंचायतों की सूची सौपे जहां हेल्थ एटीएम की स्थापना की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में जहां डेंगू के मामले बढे हुए हैं वहां नियमित तौर पर फागिंग करवाएं जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को फागिंग मशीन की संख्या बढ़ाने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अगले 07 दिनों के अंदर फागिंग मशीन खरीदें। गाँवो में नियमित तौर पर फॉगिंग कराई जाए।
ग्राम पंचायतों में कूड़े के एकत्रीकरण हेतु जिला पंचायती राज अधिकारी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गांव स्वच्छ हो, यंत्र तत्र कचड़ा ना पाया जाए। इसके लिए सफाई कर्मी नियमित तौर पर गांव की सफाई करें।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिलाधिकारी महोदय द्वारा खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। इस संदर्भ में विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था पर उन्होंने काफी जोर दिया और कहा कि जहां-जहां फर्नीचर नहीं है वहां खंड विकास अधिकारी फर्नीचर की व्यवस्था करवाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे पैसे! RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन ई-रुपया, जानिए नॉर्मल करेंसी और UPI से कितना अलग है e₹

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025…

21 minutes ago

“नए चेहरे, नई जिम्मेदारियाँ: लोक सुरक्षा को नई दिशा देने वाला फैसला”

महेंद्र मोहन मिश्र भागलपुर तो विवेक को पकड़ी बाजार चौकी की कमान रुद्रपुर से लेकर…

28 minutes ago

असम JE सिविल भर्ती 2025: APSC ने जारी किया रिजल्ट, 650 पदों के लिए अब होगा दस्तावेज़ सत्यापन

असम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (Public…

28 minutes ago

स्मरणीय 15 अक्टूबर: साहित्य, धर्म और कला के नायकों की कहानी

🕯️ 15 अक्टूबर: उन महान आत्माओं की याद, जिन्होंने दुनिया पर छोड़ी अमिट छाप 15…

58 minutes ago

हँसते रिश्ते व आत्म सुख

खुल कर हँसना, आत्म- सुकून दे,मन में मन हँसना दिल को सुकून दे,प्रेम सदा हँसता…

1 hour ago

बुध ग्रह को अनुकूल बनाकर पाएं बुद्धि, वाणी और व्यापार में सफलता

राष्ट्र की परम्परा धर्म-संवाद विशेषांक🌿 बुधवार विशेष : हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह…

1 hour ago