
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक रविवार को इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में हुई। जिसमें एसोसिएशन का परिचय पत्र वितरित किये जाने के साथ ही पत्रकारों का सम्मेलन कराए जाने पर बल दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सरंक्षक केपी गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा संगठन है। जिसकी जनपदीय पत्रकार उत्पीड़न समिति में विशेष भागीदारी रहती है। ऐसे में संगठन को मजबूती देने के लिए प्रत्येक तीन माह पर बैठक आयोजित होनी चाहिए। संगठन के हित में एक सम्मेलन होना जरूरी है। तहसील अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए दर्पण का कार्य करते हैं ऐसे में हमे खबरों को प्रेषित करने में नियमो व अपने सीमाओं का ध्यान रखना होगा। जब हम स्वयं को ठीक रहेंगे तो कोई भी हवा का झोंका हम पर असर नहीं डाल सकती है। डॉ. बीबी तिवारी ने संगठन के हित में पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया। आनंद उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों का सम्मेलन आवश्यक है। इसके लिए हमें बुद्धिजीवियों को निमंत्रित किया जाना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से अनूप उपाध्याय,सुरेश चौरसिया‚ जितेंद्र पांडेय‚ राकेश यादव‚ युगेश तिवारी‚ दिनेश कसेरा‚चंद्रकेश चौरसिया‚ राकेश गिरी आदि लोग पत्रकार उपस्थित रहे।
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत