December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेजुबानों पर दया करे प्रदेश सरकार-प्रदेश अध्यक्ष रा.गौ रक्षक संघ

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष, ने वानर की शव यात्रा निकालकर किया अंतिम संस्कार,नागरिकों से बेजुबानों पर दया करने की अपील की।
बुधवार को मीरानपुर कटरा के मोहल्ला अहिरान से, सड़क दुर्घटना में मृत वानर की शव यात्रा धूमधाम से निकाली गई।आपको बता दें कि राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा और उनके तमाम पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने मृत वानर के शव को ठेली पर रखकर, पूरे सम्मान के साथ शव यात्रा निकालते हुए श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि, हम मानव हैं और इसका प्रमाण हमें बेजुबान के ऊपर दया और उनका सम्मान करना चाहिए।क्योंकि बेजुबान अपना दर्द अपनी पीड़ा किसी से साझा भी नहीं कर सकते।शर्मा ने कहा कि, हाईवे पर अपनी गाड़ी चलाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गोवंश मानव अथवा अन्य कोई बेजुबान या नागरिक उनकी गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त ना हो।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक फरीद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुमित प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष कृष्णा गंगवार, नगर सचिव राज गंगवार, नगर सचिव अरुण कश्यप, समाजसेवी राजीव गंगवार, भाजपा नेता वीरू सक्सेना, कन्हैया जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र राठौर, आकाश कश्यप, राहुल सैनी, सुधीर सैनी, अमन यादव, युवराज शर्मा, आरेंद्र यादव, जयचंद गंगवार, कटरा पुलिस विकास चौहान, विक्रांत चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे।