November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसआरजी ने जाना निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का हाल

  • प्रशिक्षण का तीसरा दिन
  • वर्ष 2025 – 26 से पहले जिले को निपुण जिला बनाने के लिए मनोयोग से जुट जाएं शिक्षक: एसआरजी नागेश्वर दुबे

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )15 अक्टुबर…

शनिवार को कप्तानगंज ब्लॉक के बीआरसी पर पहुंचे एसआरजी नागेश्वर दुबे ने निपुण भारत मिशन के तहत चल रहे प्रशिक्षण मे शिक्षकों को मिशन को सफल बनाने के लिए जरूरी सुझाव दिए । प्रशिक्षण में शनिवार को 100 शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लिए प्रशिक्षित किया गया।
एसआरजी नागेश्वर दुबे ने कहा कि इस योजना के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में 2025-26 तक पूरा कर लेना है। जब सभी बच्चे भाषा और गणित में निपुण होंगे तभी हमारा जिला निपुण जिले के रूप में स्थापित हो पाएगा। इस मिशन के तहत सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। यदि निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरा नहीं किया गया तो जिला स्तर से लेकर विद्यालय के कर्मचारी व अधिकारी को जवाब देना होगा। एआरपी के समूह ने निपुण भारत मिशन के उद्देश्य , विषयवस्तु को प्रस्तुत किया।इस दौरान एआरपी विनोद ओझा, रामआसरे दुबे, चंद्रहास मिश्रा ,पंकज सिंह ,सूचित प्रसाद आदि मौजूद रहे।

संवाददाता कुशीनगर…