
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
रसड़ा कस्बा से सटे रसड़ा-नगरा मार्ग पर छितौनी स्थित अमली बाबा मंदिर के पास बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बिजली की खंभे से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में गाड़ी में सवार छितौनी निवासी 23 वर्षीय छोटू व 20 वर्षीय आलोक राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चालक को मामूली चोटें आई। दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छोटू की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजन उसे इलाज के मऊ ले गए। बताया जाता है कि स्कार्पियो सवार युवक ब्लाक मोड़ की तरफ से चौराहे की ओर जा रहे थे। तभी गाड़ी दाहिने ओर सड़क के किनारे बिजली की पोल में टक्कर मारते हुए सड़क के बायीं तरफ कई बार पलटते हुए गड्ढे में चली गई। हादसे में बिजली खंभा व गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस