March 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्टेशनों एवं ट्रेनों में बड़े पैमाने पर विशेष संरक्षा अभियान जारी

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्वाेत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु सदैव सतर्क है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के नेतृत्व में मंडल के प्रमुख स्टेशनों तथा गाड़ियों मे ज्वलनशील,अग्निउत्प्रेरक ,विस्फोटक पदार्थों को साथ लेकर की जा रही रेल यात्रा , अवैध वेंडिंग तथा अनियमित रेल यात्रा पर अंकुश लगाने हेतु सुरक्षा व संरक्षित यात्रा के दृष्टिगत स्टेशनों एवं ट्रेनों में वृहद स्तर पर सतत् विशेष संरक्षा अभियान जारी है।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल की वाराणसी एवं आजमगढ़ टीमों द्वारा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में चलाया गया।
उप निरीक्षक,रेलवे सुरक्षा बल सुकुमार हेमंत द्वारा गाड़ी संख्या 15018,15159,15017,11061को ज्वलन सील एवं विस्फोटक पदार्थ की संघन चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान किसी प्रकार का कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिला। इसी प्रकार रेलवे सुरक्षा बल,आजमगढ़ द्वारा मदुरई रेलवे स्टेशन यार्ड में पर्यटक ट्रेन में घटित घटना के मद्देनजर मुख्यालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल,परिचालन एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आजमगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों क्रमश:11055,19045,11060,12225 को तथा स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान कोई ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
ज्ञातव्य हो कि वाराणसी मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा मंडल से चलने एवं मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में एलपीजी/केरोसिन स्टोव तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओ की जांच की जा रही है । जिसमे कोई विस्फोटक व ज्वलनशील सामग्री नहीं पाई गई l इस संरक्षा अभियान के दौरान गाड़ियों में ज्वलनशील तथा विस्फोटक सामग्री की बुकिंग पर निगरानी के लिए पार्सल कार्यालयों, लीज होल्डरों के माध्यम से बुक किए गए पार्सलों की रेलवे अधिकारियों आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ जांच की जा रही है तथा दोषी पाये जाने पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही भी की जायेगी।