July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष कैम्प का किया जाएगा आयोजन

दिव्यांगजनों को सहवर्ती उपकरण उपलब्ध कराने हेतु मौके पर ही किया जाएगा चिन्हांकन

देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील-सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर जिन दिव्यांगजनो का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका दिव्यांग प्रमाण एवं यू०डी०आई०डी० (दिव्यांग पहचान पत्र ) कार्ड मौके पर ही निर्गत किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनको तीन साल में कोई उपकरण प्राप्त न हुए हो उनको उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि) उपलब्ध कराये जाने हेतु मौके पर ही चिन्हांकन किया जायेगा। दिव्यांगजन को अपने साथ आधार कार्ड, दो फोटो, आय प्रमाण पत्र (प्रधान द्वारा निर्गत भी मान्य) एवं जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हो की छाया प्रति साथ में लाना होगा।
जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित 10 संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 325 दिव्यांगों को मौके पर दिव्यांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उनकी अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वप्रथम सदर तहसील में 16 जुलाई को 8, 6 अगस्त को सलेमपुर में 59, 20 अगस्त को रुद्रपुर तहसील में 76, 3 सितंबर को बरहज में 50, 17 सितंबर को भाटपाररानी में 29, 1 अक्टूबर को सदर में 15, 15 अक्टूबर को सलेमपुर में 12, 05 नवंबर को रुद्रपुर में 25, 19 नवंबर को बरहज में 16 तथा तहसील भाटपार रानी में 35 दिव्यांगो सहित कुल 325 दिव्यांगों को मौके पर दिव्यांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। इससे दिव्यांगजनों के समय तथा धन की बचत हुई है।

जिलाधिकारी ने जनपद के ऐसे समस्त दिव्यांगजनों से जिनका प्रमाणपत्र नहीं बना है से शनिवार को सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कैंप में आने का अनुरोध किया।