Saturday, December 27, 2025
Homeआजमगढ़दो सब इंसपेक्टर, पांच आरक्षी को एसपी ने किया निलम्बित

दो सब इंसपेक्टर, पांच आरक्षी को एसपी ने किया निलम्बित

पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कड़ी कार्रवाई करते हुए, दो उपनिरीक्षक और पांच आरक्षी को निलम्बित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायत में लापरवाही बरतने पर 1 चौकी प्रभारी, अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित 1 उप निरीक्षक, 3 आरक्षी, सहकर्मी से दुर्व्यवहार के आरोप में एक आरक्षी तथा संदिग्ध कार्यप्रणाली के आरोप में एक आरक्षी को निलंबित किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस कड़ी कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, द्वारा उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार राही चौकी प्रभारी पल्हना रहते हुए जन शिकायत में लापरवाही बरतने, उप-निरीक्षक सतीश कुमार यादव को पुलिस लाइन आजमगढ़ से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, आरक्षी अभिनन्दन शर्मा, थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को सहकर्मी से दुर्व्यवहार करने, आरक्षी हरीश दत्त पाण्डेय पुलिस लाईन्स को पुलिस लाइन से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, आरक्षी प्रदीप कुमार सिंह थाना मेहनाजपुर को संदिग्ध कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में, आरक्षी विनीत कुमार दूबे पुलिस लाइन को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा आरक्षी शशि कुमार यादव पुलिस लाइन को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में निलंबित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments