उतर प्रदेश मे कानुन व्यवस्था ध्वस्त – विजय रावत
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार बरहज को तीन सूत्रीय ज्ञापन राज्पाल के नाम सौंपा।
सोमवार को बरहज तहसील में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत, इमामुदीन खा व रणविजय सिह के नेतृत्व मे बरहज राज्यपाल को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।
इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की उतर प्रदेश मे पुलिस की कार्यशैली से आम जनता का विश्वास उठ गया है, जिसकी देन है आए दीन लुट हत्या व बलत्कार हो रहे है। और अपराधियों का मनोबल बड़ता जा रहा है जिसकी देन है हत्याएँ और लुट हो रही है। इस भाजपा सरकार मे किसान नौजवान बेरोज़गार सभी लोग परेशान है और किसी का भला नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार विकास के नाम पर झुठे वादे कर रही हैं, इस भाजपा सरकार मे किसान रात रात भर खाद बीज के लिए लाईन मे खड़ा रह रहा है, जब सुबह उसका नम्बर काउन्टर पर आ रहा है तो पर्ची काटने वाले का सरवर फ़ेल हो जा रहा है किसान परेशान हैं,
जनता अब समझ चुकी हैं।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों मे राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा रामगोविन्द यादव, इमामुदीन खा, रणविजय सिह, विपिन सिह, सुरेश राजभर, अरून कुमार, राजेश पान्डेय, रामनरेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।
ग्रामवासियों को वितरित किया खाद्यान्न कीट पीड़ित परिवारों से भेंट कर बंधाया ढ़ाढस बहराइच (राष्ट्र…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख उत्तर प्रदेश के आदेश के…
शाहजहांपुर ( राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर किसानों को अनुदानित गेहूं…
संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त, 05 का मौके पर निस्तारण बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )देश में मसाले की बढ़ती मांग एवं देश से निर्यात…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस…