
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) विधानसभा लालगंज के बेचई सरोज (सपा) विधायक द्वारा गड्ढा मुक्त रोडों का निरीक्षण किया गया, विधायक ने कहा सरकार का वादा झूठा साबित हो रहा है। अधिकारियों से कई सवाल पूछते हुए कहा कि आज भी हजारों गड्ढे मौके पर दिखाई दे रहे हैं, यह कहते हुए विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । लोक निर्माण विभाग अधिकारी राधेश्याम को फटकार लगाते हुए कहा कि, यह गढ्ढा अविलम्ब सही हो जाना चाहिए।
इस दौरान पर श्रीकांत यादव उर्फ गुड्डू यादव, ग्राम प्रधान उमरी मौजूद रहे। ठेकमा से गोसाई की बाजार व श्रीराम गंज से अमिलिया तक का रोड का भी निरीक्षण किया गया, जो कागज में पूरी तरह सही पर जमीनी हकीकत में आज भी गड्ढा मौजूद है।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन