उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था घोषणा
कई वर्षों से ग्रामीणों ने किया था पुल के लिए संघर्ष1
पुल बनने से बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या मॉडल होगा सोहगी बरवॉ
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के निचलौल ब्लाक का सोहगी बरवॉ गांव यूं तो जिले की पहचान है। जिले में हजारो हेक्टेयर में फैले जंगल की पहचान भी सोहगी बरवॉ से है, फिर भी इस गांव की बदकिस्मती है कि यह जिले के सबसे पिछड़े गांव की सूची में शामिल है। जिला व तहसील मुख्यालय से जुड़ने के लिए नारायणी नदी के सहारे आने वाले ग्रामीण बरसात के दिनों में टापू पर ही कैद होकर रह जाते हैं। यहां के ग्रामीणों की वर्षों से मांग रही है कि नारायणी नदी पर पुल बनाकर उन्हें तहसील मुख्यालय से जोड़ा जाए। दोबारा भाजपा की सरकार बनने से उम्मीद और जगी है।
निचलौल ब्लाक क्षेत्र के तीन ग्राम सोहगी बरवा, शिकारपुर, भोथहा तथा कुशीनगर खड्डा ब्लाक के चार गांव शिवपुर, बसंतपुर, नरायनपुर व हरिहरपुर एक टापू के रूप में है। सोहगी बरवा क्षेत्र के पूरब में रोहुआ नाला, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण में नारायणी नदी तथा जंगल क्षेत्र है। जहां बरसात के दिनों में चारों तरफ पानी भर जाता है। नेपाल के पहाड़ों व तराई क्षेत्र में बारिश के पानी से नारायणी नदी उफान पर रहती है, जिससे जंगल और गांव में पानी भर जाता है। निचलौल व खड्डा से सीधा संपर्क टूट जाता है। इसलिए पूरब में बहने वाले रोहुआ नाला को नाव से पार कर नौरंगिया बाजार तक पहुंचना ही सुगम रास्ता रह जाता है।
जंगल व नदियों का बीहड़ कहे जाने वाला क्षेत्र सोहगी बरवॉ मे बसे ग्रामवासियों के लिए पुल के लिए सर्वे का कार्य खुशखबरी का संदेश है जो पिछले कई दिनो से यह कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। यहां नारायणी नदी पर पुल निर्माण के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले छह माह में पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस पुल का निर्माण लगभग 500 करोड रुपए की लागत है बनाया जायेगा यह पुल निचलौल ब्लाक के गेठिहवा से सोहगी बरवॉ के बीच बनेगा। करोड़ों रुपये के लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण से सोहगी बरवा वासियों को जिला व तहसील मुख्यालय की दूरी काफी कम हो जायेगी । इस प्रकार सोहगी बरवॉ क्षेत्र के लोग विगत दशकों से हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलते आ रहे हैं।यही नही आने जाने के लिए नाव के अलावा और कोई विकल्प नही था बाढ के चलते हर साल कच्ची सड़क टूट कर नदी मे विलीन हो जाती हैं । जो नारायणी नदी पर पुल निर्माण के लिए सर्वे शुरू हो गया है। यहां के लोगों को निचलौल तहसील व जिला मुख्यालय जाने के लिए बिहार के नौरंगिया, मदनपुर, कुशीनगर जनपद के खड्डा होते हुए लगभग 80किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। यही नही खड्डा तहसील के नारायणी नदी मे स्थित पीपा पुल के सहारे आवागमन करना पड़ता था ठोकर नम्बर चार पर जाकर पीपा पुल व नाव का सहारा लेकर नदी के इस पार से उस पार आना जाना पड़ता था |जिसके चलते महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के सोहगी बरवॉ, भोथहां, शिकारपुर तथा कुशीनगर जिले के खड्डा ब्लॉक का मरचहवा, शिवपुर, नारायणपुर व हरिहरपुर के लगभग आधा दर्जन गांवों की लगभग पचास हजार की आबादी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब प्रदेश सरकार द्वारा नारायणी नदी पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। पुल बनते ही इस क्षेत्र के सभी गांव एक दूसरे से तो जुड़ेंगे ही बल्कि जिला व तहसील मुख्यालय का आवागमन भी सुगम हो जाएगा।
कुशीनगर के खड्डा तहसील के अन्तर्गत नारायणी नदी पर निर्मित पीपा पुल के उद्घाटन मे आये केशव प्रसाद मौर्य ने वर्तमान विधायक प्रेमसागर पटेल के बार- बार मॉग पर इसकी औपचारिक ऐलान किया था जो आज लगभग चार दिनो से पॉच सदस्यों की टीम सोहगी बरवॉ मे डेरा डालकर स्थायी पुल निर्माण के लिए सर्वे शुरू कर दिया है |जो उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के द्वारा किया जा रहा है|
ग्राम सभा सोहगी बरवा सहित भोथहां, शिकारपुर तथा कुशीनगर जिले के खड्डा ब्लॉक का मरचहवा, शिवपुर, नारायणपुर व हरिहरपुर के लगभग आधा दर्जन गांवों की रुप रेखा पुल बनने से बदल जायेगी जो घने जगंल होने व बाल्मीकि रिर्जव टाइगर जोन से सटे होने के कारण यहॉ पर्यटकों की संख्या मे वृध्दि होगी । लोग आज भी सोहगी बरवॉ को देखने के लिये कुशीनगर के रास्ते आते जाते है पुल निर्माण होने पर और अधिक संख्या में लोगों का जमावाड़ा शुरू हो जायेगा |जिससे एक मॉडल के रुप मे विकसित होगा सोहगी बरवॉ ।
सर्वे करने पहुंचे उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम गोरखपुर के सहायक अभियन्ता कमलेश तिवारी ने बताया कि सोहगी बरवा के लोगो को नारायणी नदी पार करने के लिए पुल निर्माण सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है।सर्वे समाप्त होने के बाद स्थायी पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा |
सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि
सोहगी बरवा को जिला मुख्यालय से जोड़ना लक्ष्य था। इसके लिए काफी प्रयास के बाद प्रदेश सरकार से संस्तुति मिल गई है। सर्वे के बाद शीघ्र ही पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…