भाटपार रानी (राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जनपद के भाटपाररानी तहसील क्षेत्र स्थित चकिया कोठी में प्रस्तावित सीताराम नाम जप महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। आयोजन के लिए ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से दान देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा नेता एवं हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला महामंत्री दिलीप सिंह बघेल ने महायज्ञ के सहयोगार्थ 21 हजार रुपये नकद तथा 151 टीन सरसों का तेल प्रदान करने की घोषणा की है।
यह धार्मिक अनुष्ठान 7 मार्च से 17 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा। मिथिला धाम सीतामढ़ी से पधारे संत बालक राघवेन्द्र दास जी के सान्निध्य में इसकी तैयारियां 25 नवंबर 2025 से ही प्रारंभ हो चुकी हैं। उसी दिन यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण के साथ सीताराम नाम जप का शुभारंभ भी कर दिया गया था।
महायज्ञ के लिए 108 कीर्तन यज्ञ कुंडों का निर्माण कराया जा रहा है। आयोजन में दूर-दराज क्षेत्रों से साधु-संतों के साथ-साथ भक्तगण अपने परिवार सहित बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
आयोजक संत बालक राघवेन्द्र दास जी ने बताया कि यह महायज्ञ पूर्णतः भक्तों के सहयोग से संपन्न होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यज्ञ में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो।
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की सख्त पहल…
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल तेज, जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा नई…
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: हर मौत पर राज्यों से भारी मुआवजा वसूला जाएगा…
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, रसड़ा-बलिया मार्ग पर दर्दनाक हादसा बलिया…
गणतंत्र दिवस 2024: दिल्ली एयरस्पेस बंद, 600 से अधिक उड़ानें प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी…
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी मोर्चे पर हालात नियंत्रण में, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस…