July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बहनों ने राखी बाध कर भैया के दीर्घायु की कामना की

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को नगर पालिका गौरा बरहज के निवासी श्याम सुंदर जायसवाल को उनके आवास पर नगर पालिका क्षेत्र की अनेको बहनों ने जाकर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपने भैया श्याम सुंदर जायसवाल की आरती कर तिलक लगाते हुए कलाई में राखियां बांधी और मिठाई खिलाई, इस पावन पर्व पर जायसवाल ने कहा कि इस रक्षा सूत्र हमारे लिए मूल्यवान हैं, और हम इस पवित्र बंधन को जीवन पर्यंत निभाते रहेंगे, भाई बहन का यह पवित्र रिश्ता हमेशा बना रहेगा। बहनो ने राखी बांधकर भाई के लिए दीर्घायु होने की कामना की। राखी बांधने पर श्याम सुंदर जायसवाल व नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने साड़ी नगद राशि बहनों को भेंट किया और बहनों का आशीर्वाद प्राप्त की। श्याम सुंदर जायसवाल ने कहा कि जिन बहनों का कोई भाई नहीं है वह अपना भाई समझ कर वह मेरी कलाई में रक्षा सूत्र बाधे जिस पर पूरे नगर पालिका क्षेत्र की अनेको बहनों ने श्याम सुंदर जायसवाल की आवाज पर पहुंचकर तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर रक्षा सूत्र बाधे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने आवास पर आए हुए सभी महिलाओं का स्वागत कर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।