श्री राम व मां जानकी विवाह महोत्सव मंचन का हुआ आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। रामलीला कमेटी शेख दहीर नगर क्षेत्र के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व जानकी विवाह महोत्सव मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना के साथ हुआ, इस अवसर पर आयोजक समिति की ओर से नशा को मानवता के प्रति अभिशाप मानते हुए अवैध नशा कारोबार के समापन हेतु जन-जागरण अभियान चलाए जाने का भी सामूहिक संकल्प लिया गया।
श्रीराम लीला समिति शेख दहीर के आयोजक भानु प्रताप सिंह शानू व बाला नन्द ने बताया की एक सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में अयोध्या से आए मंचन मंडली के कलाकारों द्वारा नारद मोह , महा असुर राक्षसों का वध जनकपुर धाम की यात्रा व राम सीता विवाह आदि का सजीव मंचन आयोजित किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की शेख दहीर रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को नशा के घातक प्रभावों की जानकारी देते हुए उन्हें नशा उन्मूलन का सामूहिक संकल्प दिलाया गया तथा अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने के लिए रामलीला मंच से ही जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का कार्यक्रम भी तय किया गया।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव (सुलह अधिकारी) ने आयोजन के लिए कमेटी को साधुवाद देते हुए रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख कर राम राज्य की ओर बढ़ते भारत मे आम जन से प्रभावी जन सहयोग का आवाहन किया।
मुख्य अतिथि डॉ० अनीता जायसवाल प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं से समाज के विभिन्न गतिविधियों में प्रभावी सहयोग करने का आवाहन किया तथा परिवार , समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में महिलाओं के बढ़ते योगदान को भी रेखांकित किया,रामलीला मंडली प्रमुख छोटेलाल अवस्थी ने गणेश आरती एवं भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी एम एम चक्रवर्ती ने दिया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से हनुमान यादव , राजेश श्रीवास्तव , रोहित सिंह , विनोद कुमार , दुर्गेश सहित वरिष्ठ महिला नेत्री मीना द्विवेदी समेत सैंकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे और देर रात तक रामलीला मंचन का सजीव दृश्य निहारते रहे और रामसीता का जयकारा लगाते रहे।
आयोजकों की ओर से अतिथियों को माल्यार्पण कर राम दरबार चित्र देकर स्वागत भी किया गया।

rkpnews@desk

Recent Posts

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई खंभे और तार क्षतिग्रस्त

शाहजहांपुर (राष्ट्र को परम्परा) अल्हागंज क्षेत्र में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में…

27 minutes ago

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने “शिक्षा भूषण सम्मान 2025” से शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षकों की मांगों की पूर्ति के लिए महासंघ है समर्पित पटना(राष्ट्र की परम्परा)शिक्षा में नवाचार…

30 minutes ago

सैनिकों की दुर्दशा

जहाँ देश के सैनिक रहते हैंअपनी सेवा निवृत्ति के बाद,गड्ढों वाली ये सड़कें, सीवर,पानी की…

33 minutes ago

कुआनो नदी से किशोरी का शव बरामद, गांव में फैली सनसनी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कुआनो नदी से…

36 minutes ago

नदियों का जलस्तर बढ़ा, फिलहाल खतरे के निशान से नीचे

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। बाढ़ खण्ड–2 की ताज़ रिपोर्ट सोमवार सुबह 8 बजे…

39 minutes ago