
बुढ़वा बाबा में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर लगाए हर हर महादेव के नारे
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सावन का महीना पवन माना जाता है और यह महीना शिव भक्ति के लिए विशेष महत्व रखता है। तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर धोबिया हार में स्थित प्राचीन बूढे़श्वर नाथ धाम बुढ़वा बाबा मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिवभक्त रविवार देर रात से ही मंदिर में पहुंचकर रात 12 बजे के बाद से जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। सोमवार को पूरे दिन लाइन में लगकर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। जलाभिषेक में जल दूध बेलपत्र धतूरा भांग आदि चढ़कर शिव भक्त भोलेनाथ को प्रशन्न करते हैं।
मान्यता है कि यहां पर जलाभिषेक करने पर मनचाहा फल मिलता है । शिव मंदिर पर प्रत्येक सोमवार तथा अमावस्या के दिन मेले जैसा दृश्य रहता है। हजारों की संख्या में लोग अपनी आस्था लेकर यहां आते हैं और मनचाहा फल लेकर जाते हैं।बुढ़वा बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए बहराइच श्रावस्ती गोंडा बलरामपुर लखीमपुर सीतापुर सहित पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु आते हैं।
सावन के पहले सोमवार पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना खैरी घाट की पुलिस मौजूद रही।
More Stories
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा