July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फीस न भरने वाले सात छात्रों को अलग बैठा कर किया अपमानित

शिक्षकों सहित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

मुम्बई( राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी के.ई.एम.एस. इंगलिश स्कूल में फीस न भर पाने वाले सात विद्यार्थियों को क्लास रूम से बाहर बैठाकर, अपमानित करने वाले शिक्षकों सहित स्कूल प्रबंधक के खिलाफ अभिभावकों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराने की घटना प्रकाश में आई है। इस घटना से फीस को लेकर छात्रों को अपमानित करने वाले स्कूलों के शिक्षकों को संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के.ई.एम.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल के पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल की फीस ना भर पाने के कारण, स्कूल प्रबंधक द्वारा उन्हें कक्षा में बैठने की अनुमति ना देने के कारण उनको अपमानित करने के उद्देश्य से स्कूल के पहले मंजिल पर स्थित पुस्तकालय कक्ष में अलग से बैठाया गया। इन बच्चों की उम्र 7 से लेकर 13 वर्ष तक बताई जा रही है। इस स्कूल में कार्यरत शिक्षक शाहीद आगा , बलौद बुबेरे, खुरम शमीम व अनवर इसरार ने बच्चों को प्रताड़ित करते हुए हाथ से पीटा, और शिक्षा से वंचित करके उनके साथ अपमानित करने के उद्देश्य से दुर्व्यवहार किया। छात्र के अभिभावक मोहम्मद इसरार अशरफ अंसारी ने शिक्षक शाहिद आगा सर, वलीद बुबेरे, खुर्रम शमीम, अनवर इसरार सिद्दीकी और के.एम.ई.एस इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधक समिति के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शिकायत दर्ज करवाई। शहर पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 323, 504,34 व किशोर न्यायालय, बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.आर. राजे कर रहे हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों के बीच विवाद चल रहा है। और डेढ़ महीने पहले स्कूल प्रबंधक द्वारा अभिभावकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। स्कूल प्रबंधक व अभिभावकों के बीच फिश को लेकर चल रहे इस विवादों को विराम कब लगेगा यह देखने वाली बात होगी? पर इस जंग के बीच बच्चों की शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। क्या बच्चों को शिक्षा मिल पाएगी? या मानसिक रूप से बच्चे अपने आप को तनावपूर्ण महसूस करेंगे?