देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक प्रधानाचार्य डाक्टर अजय मणि त्रिपाठी के संयोजन में सेवा पखवाड़ा के तहत पुरवां चौराहा स्थित वृद्धाश्रम में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सेवा पखवारा विशुद्ध रूप से मानवीयता को समर्पित है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक्टर अजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में पार्टी सत्रह सितंबर से सेवा पखवाड़ा आयोजित कर रही है । इस क्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया है। वृद्ध और निराश्रित लोगों की सेवा का सौभाग्य विरले लोगों को मिलता है । इन लोगों के आशीर्वाद से ही आगामी लोकसभा चुनाव में देश के मुखिया नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमन्त्री बनाया जाएगा।
पूर्व महामंत्री संजय राव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में यह राज्य देश में रोज़ नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भाजपा नेता सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की सफलता के लिए संकल्प के साथ लगा हुआ है ।
इस अवसर पर संजय तिवारी, विष्णु अग्रवाल, बजरंगी मणि, मानवीर सिंह, हरीश तिवारी, संगीता सिंह, युवराज सिंह, पार्थ सिंह, सूरज पटेल, क्रिकेट कोच नीरज वाजपेयी, रत्नेश्वर शुक्ल, मयंक उपाध्याय, नन्हें सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह, मनमोहन सिंह, विशाल उपाध्याय, विजय पंडित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…