Categories: Uncategorized

ग्राम सेमरहना में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत ब्लाक मिहींपुरवा की ग्राम सेमरहना स्थित शिव प्रसाद, विन्देश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का विधायक बलहा सरोज सोनकर ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा (सौरभ) व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। शिविर के उद्घाटन के पश्चात् विधायक ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। इसके अलावा बलहा विधायक ने चश्मा वितरण, बेबी किट, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, स्वयं सहायता समुहों को सामुदायिक निवेश निधि स्वीकृति पत्र, पोषण किट, स्वच्छ शौचालय हेतु स्वीकृति पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, कन्या सुमंगला के बच्चियों को स्वीकृति पत्र, निराश्रित एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर खो-खो व वालीबाल विजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित भी किया,संतृप्तिकरण शिविर को सम्बोधित करते हुए बलहा विधायक सोनकर ने कहा कि शिविर के आयोजन से ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होनें सेवा से संतृप्ति करण शिविर आयोजन के लिए जिलाधिकारी तथा सहयोगी अधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से प्रत्येक पात्र असंतृप्त व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के मिशन वर्ष 2047 से पूर्व भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग मिलेगा और उन्होंने लोगों का आहवान किया कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें। इस अवसर पर एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

स्व. बालेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर शिक्षा और समाज निर्माण पर हुआ विचार-मंथन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले स्वर्गीय…

56 seconds ago

मजदूर-किसानों के हक की लड़ाई जारी रखेगी कम्युनिस्ट पार्टी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रांची में धूमधाम से मनाया शताब्दी वर्ष समारोह रांची (राष्ट्र की…

10 minutes ago

अक्षर साथी निभाएंगे अहम भूमिका, साक्षर भारत की ओर मजबूत कदम

बलिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्र प्रायोजित योजना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP),…

17 minutes ago

अमृत काल का निर्णायक बजट: केंद्रीय बजट 2026-27 से विकसित भारत तक का रोडमैप

विजन 2047 की दिशा में केंद्रीय बजट 2026-27: अमृत काल से विकसित भारत तक की…

26 minutes ago

इतिहास के पन्नों में दर्ज बलिदान, परिवर्तन और उपलब्धियों का दिन

27 दिसंबर का दिन विश्व और भारत के इतिहास में कई ऐसी घटनाओं का साक्षी…

28 minutes ago

फर्जी एस्कॉर्ट वेबसाइटों से ठगी करने वाला गिरोह पुलिस के शिकंजे में

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर साइबर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस की बड़ी…

30 minutes ago